पिछली बार रबी के सीजन में प्रदेश के कई जिलों में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ा था। वहीं, विपक्ष ने खाद की किल्लत को लेकर कई सवाल भी खड़े किए थे। ऐसे में अब खरीफ के सीजन में उसी तरह के संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने पहले ही व्यवस्था कर ली है। खाद, डीएपी, पोटाश के लिए किसानों को लंबी कतारों में लगकर अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, जिले के गोदाम और सहकारी समितियों में किसानों के लिए खाद का स्टॉक लक्ष्य- पूर्ति से काफी ज्यादा किया जा रहा है। यही नहीं किसानों की सुविधा के लिए साथ नए केंद्र भी बनाए जा रहे हैं, ताकि किसानों को खाद खरीदी के लिए किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- भंडारे में दलित और स्वर्ण को अलग-अलग टेंट लगाकर कराया भोजन, लगे संविधान बचाओ के नारे, VIDEO
पिछली बार परेशान हुए थे किसान
खंडवा जिला सहकारी विपणन संस्थान के अनुसार, खरीफ के सीजन की बोवनी में फिलहाल समय है। लेकिन उनके गोदामों और जिले की सहकारी समितियों में खाद, डीएपी, एनपीके, पोटाश के स्टॉक की पूर्ति की जा चुकी है। किसानों को ये आसानी से उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि, गत सीजन में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ा था। लंबी कतारों के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं हो रहा था। जिले को इस साल 1 फरवरी से 31 मई तक यूरिया का लक्ष्य 13 हजार 297 मीट्रिक टन, डीएपी का 8650 मीट्रिक टन लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के अनुपात में दोनों रासायनिक खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडारण किये जा चुके हैं और अब आसपास के जिलों के हिसाब से भी स्टॉक व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।
परेशान नहीं होंगे किसान
इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि, जिले के गोदामों और समितियों में खाद, यूरिया, डीएपी का अग्रिम भंडारण किया जा चुका है। यूरिया और पोटाश छोड़कर डीएपी और एनपीके का भंडारण लक्ष्य से भी अधिक किया जा चुका है। इस बार खरीफ की फसल में किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
विधायक बोले- कांग्रेस को सिर्फ आरोप लगाना आता है
वहीं, खाद की पर्याप्तता को लेकर खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि, भाजपा चाहे वो केंद्र की हो या प्रदेश की, सरकार दोनों ही किसानों की चिंता करती है। इसीलिए किसान के फसल बोने से पहले ही उसके खाद की व्यवस्था सरकार द्वारा कर ली है। कांग्रेस को सिर्फ आरोप लगाना आता है, इसके सिवा उनके पास कोई काम नहीं।
एक नज़र भंडारण पर
खाद- लक्ष्य – भंडारण – प्रतिशत
यूरिया- 13297- 12119 – 91
डीएपी- 8650 – 9095 – 105
एनपीके – 1665 – 3054 – 183
पोटाश – 1800 – 747 – 42